हॉर्स राइडिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन
- December 11, 2022
- 2:00 pm
- Olivia International School
हरिद्वार अक्यूस्ट्ररियन एसोशियेसन द्वारा हरिद्वार की पहली हॉर्स राइडिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल में हुआ, जिसमें हरिद्वार के सभी नामचीन स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। समारोह में उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा, असोशियेशन के संरक्षक आदेश चौधरी व अध्यक्ष अनुपम सिंघल, चिन्मय स्कूल से कर्नल सचदेवा, समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा व डा विशाल गर्ग, बीएचईएल से एजीएम फाइनेंस, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के असिस्टेंट कुलसचिव नवनीत परमार, कोच सौरभ भाटिया, मनीष गुप्ता, विश्वास सक्सेना, दर्शानंद कालेज के निदेशक, संसार होंडा के स्वामी आदि सहित हरिद्वार के दर्जनों गणमान्य जनों के साथ हरितऋषि विजयपाल बघेल (ग्रीनमैन ऑफ इंडिया) को विशिष्ट अतिथि के रूप में आत्मीय सम्मान देकर आयोजकों ने कृतज्ञ किया, हार्दिक हरित आभार।